गोपालगंज: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज: कुचायकोट थाने के बथना कुट्टी के समीप एनएच 27 पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक इसी थाने के बथना गांव के चनरुद्ध साह का 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र साह था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार की संध्या नरहवा शुक्ल गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां से देर रात अपने घर के लिए लौटा था। जैसे ही वह बथना कुट्टी एनएच 27 को अपने घर जाने के लिए पार कर रहा था इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था पत्नी चंदा देवी दहाड़े मार कर बेहोश हो जा रही थी रविंद्र शाह की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी उनको नव वर्ष की बेटी नंदिनी 6 वर्ष का बेटा आस्तिक तथा 2 वर्ष की बेटी अंशिका है।