गोपालगंज: अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर चुराई 23 लाख 51 हजार 600 रूपये
गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरों ने बीती रात एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर जहा लाखो रुपये लूट कर फरार हो गए। वही इस घटना का पूरी बारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के नरयिनिया स्थित एसबीआई एटीएम की है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसबीआई बैंक के मैनेजर अली अब्बास खान ने बताया कि जब वे लोग 10 बजे बैंक में आये तो देखा कि अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 23 लाख 51 हजार 06 सौ रुपये की चोरी कर ली गयी है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वही इस घटना के बारे में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के नरयिनिया गाँव के समीप अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम को गैस कट्टर के मदद से करीब 23 लाख रुपये की चोरी कर लिया गया है। इस घटना के उद्भेदन के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआई टी का गठन किया गया है। जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और सभी रुपये भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।