गोपालगंज: नटवां का महावीरी अखाड़ा मेला संपन्न, महावीरी अखाड़े में झांकी देखने के लिए उमड़ी भीड़
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के नटवां का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा का मेला बुधवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। नटवां चौराहे से उत्तर अवस्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्राचीनकाल से लगता आ रहा महावीरी मेला में श्रीहनुमान जी की प्रतिमा को पहुंचाने के लिये नटवां व कपुरी के अखाड़ादारों भव्य जुलूस निकाला। मंदिर परिसर से दोपहर दो बजे शुरू हुआ जुलूस यात्रा मेला में बारी बारी कर देर शाम तक पहुंचता रहा।
महावीरी मेला के जुलूस में बज रहे संगीत और नृत्य कर रही कलाकारों की लय और धुन पर युवाओं ने डांस किया। जुलूस की यात्रा और मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिये बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन लागातार गस्त करते रहे और अखाड़ादारों के साथ सामंजस्यपूर्ण माहौल बनाकर मेला को संपन्न करवाया। जुलुश में युवकों द्वारा पारंपरिक खेलो का प्रदर्शन किया गया। हाथी, घोड़ा, ऊंट आदि जुलूस का शोभा बढ़ा रहे थे। रास्ते मे महिलाये हनुमान जी की प्रतिमा पर अपने अपने घरों के छतों से फूल की वर्षा कर रही थी।