गोपालगंज: पंचदेवरी में 100 महिलाएं महापरीक्षा में होंगी शामिल, 25 सितंबर को चार केंद्रों पर होगी महापरीक्षा
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के पांच तालिमी मरकज केंद्रों में से चार केंद्रों पर 25 सितंबर को महापरीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महुआवां, भाठवां, कोईसा व भृंगीचक में कुल एक सौ निरक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसको लेकर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पंचदेवरी पर बैठक आयोजित की गई।
अध्यक्षता कर रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी ने कहा कि महापरीक्षा में शामिल महिलाओं को कोई कठिनाई न हो इसके लिए सभी स्वयंसेवी कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर केआरपी सर्वेश्वर उपाध्याय, आशुतोष कुमार, अजय मिश्र बम बम सहित कई लोग थे।