गोपालगंज: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत चयनित 51 लाभुकों को वितरण किया गया चयन पत्र
गोपालगंज जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
उक्त बैठक मे मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत चयनित किए गए 51 लाभुकों को जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल, विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को चयन पत्र का वितरण किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी 2024) के अवसर पर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता रथ समाहरणालय परिसर से निकाली गई। उक्त रथ को जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल के द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।