गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान दो लक्जरी कार से 70 कार्टन विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज में नए साल में शराब तस्करी की आशंका को लेकर उत्पाद विभाग ने यूपी की सीमा से सटे सभी इलाको में वाहनों की तलाशी अभियान तेज कर दिया है. इसी तलाशी अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने दो लक्जरी कार से जहा 70 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. वही इस मामले में उत्पाद विभाग ने एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जबकि एक हौंडा सिटी और एक मारुती कार जब्त किया है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर शराब तस्कर इनदिनों ज्यादा एक्टिव होंगे. इन्ही को लेकर जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट के समीप से उत्पाद विभाग ने वाहन तलाशी के दौरान एक हौंडा सिटी कार से 40 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया. जबकि एक और मारुती कार से 30 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरी गाड़ी का ड्राईवर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गया है. दोनों गाडियो से 70 कार्टन के साथ लक्जरी गाडियो को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.