गोपालगंज में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
गोपालगंज मे रविवार को सुबह भले ही गर्म और उमस भरी रही हो दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने शाम और रात तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया था.
गोपालगंज में अचानक मौसम ने करवट ले लिया है. बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. कुछ देर की बारिश के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. इलाके में तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई.
हालांकि कुछ ही देर में बारिश रूक गई. अचानक बदले मौसम से गोपालगंज वालों के चेहरे पर खुशी लौट आई. दिन भर उमस भरी गर्मी से फौरन राहत मिल गई. बारिश की बूंद पड़ते ही मौसम सुहाना हो गया.