‘विवादों की रानी’ स्मृती ईरानी को भी मोदी ने नहीं बख्शा, देखिए मोदी के नए कैबिनेट का स्वरूप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम तैयार हो गई है. अपने नए मंत्रिमंडल में जहां पीएम मोदी ने कई मंत्रियों को प्रमोशन दिया है तो कईयों के हाथ से पावर छीन भी लिया है. सबसे बड़ा उलटफेर मानव संसाधन मंत्रालय में देखने को मिला है. स्मृति ईरानी के हाथ से मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय को छीन कर प्रकाश जावड़ेकर के हाथों में जिम्मेदारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि संघ की ओर से सरकार पर लगातार दबाव था कि स्मृति ईरानी को हटाया जाए. क्योंकि विवादों में रहने वाली स्मृती ईरानी को अगर मंत्रिमंडल से हटा दिया जाता सरकार की काफी किरकिरी होती. इसलिए HRD जैसे भारी भरकम मंत्रालय से उन्हे हटाकर कपड़ा मंत्री बना दिया गया है. मंत्रीमंडल में अरुण जेटली की ताकत को भी कम किया है, अब उनके पास सिर्फ वित्त मंत्रालय ही रह गया है. यही नहीं मंत्रिमंडल में उन लोगों को भी जगह दी गई है जिसे अरूण जेटली ने पार्टी में किनारे लगवा दिया था. दरअसल इस पूरे फेरबदल में जो एक बात देखने को मिली वो थी मोदी और अमित साह की जुगलबंदी. जिस तरह से पीएम के बगल वाली कुर्सी पर अमित शाह बैठे थे, उसे देख कर लोग दबी जुबान में ये कहने लगे हैं कि जिस तरह पहले सब कुछ 10 जनपथ पर तय होता था, उसी तरह से अब सारी चीजें अमित शाह के बंगले पर तय होने लगी है. लोगों का आरोप है कि जिस कल्चर को लेकर कांग्रेस को घेरा जाता था, आज वही कल्चर बीजेपी में भी हावी होता जा रहा है. लेकिन सिक्के का दूसरा पहलु भी है, जहां कांग्रेस गठबंधन के दबाव में ए.राजा जैसे मंत्री को नहीं हटा पाती थी, वहीं बीजेपी ने कई मंत्रियों के पर कतर ये संदेश दे दिया है कि काम करने वालों को ही मौका दिया जाएगा.
मोदी मंत्रिमंडल में किसको क्या मिला
नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री
राजनाथ सिंह- गृह मंत्री
सुषमा स्वराज- विदेश मंत्री
अरुण जेटली- वित्त मंत्री
स्मृति ईरानी- कपड़ा मंत्रालय
प्रकाश जावड़ेकर- मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
वेंकैया नायडू- शहरी विकास मंत्रालय, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय
नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय, जहाजरानी
मनोहर पर्रिकर- रक्षा मंत्री
सुरेश प्रभु- रेल मंत्री
डॉ. हर्षवर्धन- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भू विज्ञान
डीवी सदानंद गौड़ा- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री
उमा भारती- जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय
नजमा हेपतुल्ला- अल्पसंख्यक मंत्रालय
रामविलास पासवान- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
कलराज मिश्र- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
मेनका गांधी- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
अनंतकुमार- रसायन एवं उर्वरक, संसदीय कार्य मंत्री
रविशंकर प्रसाद- कानून मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
जेपी नड्डा- स्वास्थ मंत्री
अशोक गणपति राजू- नागरिक उड्डयन मंत्री
अनंत गीते- भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर- ग्रामीण विकास मंत्री, पंचायती राज मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता
चौधरी बिरेंद्र सिंह- स्टील मंत्रालय
जुएल उरांव- जनजातीय मामले
राधा मोहन सिंह- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
थावरचन्द गेहलोत- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता