बिहार

डिलीट करो नहीं तो केस कर देंगे – तेजप्रताप

लालू यादव का सियासी मंच “राष्ट्रीय जनता दल” का आज 20 साल का हो गया। मतलब युवा हो गया। अब जवानी ने अंगड़ाई ली तो जाहिर सी बात है जोश में होश खोना भी लाजमी है। इसी को बानगी दिखी भी। राजद का स्थापना दिवस समारोह जारी था वक्त आ रहे थे पीने विचार व्यक्त कर रहे थे।
इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर से आपा खो बैठे और मंच बैठे बैठे ही  समारोह में तेजप्रताप एक पत्रकार से उलझ पड़ें।बाद में लालू यादव ने खुद मामले को शांत करवाया। एक टीवी रिपोर्टर द्वारा तस्वीर खींचे जाने पर तेजप्रताप आगबबूला हो गएं। उन्होंने पत्रकार को कहा कि पहले तस्वीर डिलीट कर दो, अगर नहीं करने पर मानहानि का केस कर देंगे। इतना सुनते ही सभी पत्रकार समारोह स्थल से बाहर जाने लगे। फिर लालू प्रसाद यादव ने खुद ही मान मनौव्वल किया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठ तेजप्रताप कुछ कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनकी फोटो खींच ली।उसके बाद वे भड़क उठे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि प्रेस से हैं इसलिए इज्जत कर रहे हैं। मानहानि का केस करेंगे। इससे पहले भी तेजप्रताप यादव अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। विवादित बयान को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!