पटनाबिहार

पटना में लॉटरी का लालच दे 20 करोड़ की ठगी करने वाले अरेस्ट, 138 ATM कार्ड बरामद

लॉटरी लगने का प्रलोभन देकर हजारों लोगों से 20 करोड़ की राशि ठगने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह के विजय कुमार और मनोज कुमार को पुलिस ने बहादुरपुर थाना इलाके के रामपुर नहर रोड के पास गिरफ्तार किया। इनके पास से 5 लाख 71 हजार 800 नकद, विभिन्न बैंकों के 138 एटीएम कार्ड, 21 पासबुक, 5 कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं। छह माह से यह गिरोह लोगों को चपत लगा रहा था।

विजय लखीसराय का रहने वाला है और पटना में सुल्तानगंज के यादव लेन में रहता है, जबकि जमुई का मूल निवासी मनोज सुल्तानगंज के शाहगंज में रहता है। इस गिरोह के दो अपराधियों काे 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। इस गिरोह में 20-25 शातिर साइबर अपराधी हैं।

आधार कार्ड से उड़ा लेते हैं बैंक खाते का डिटेल : पूछताछ में दोनों शातिरों ने बताया कि ये लोग आधार कार्ड से बैंक खाते का डिटेल ले लेते हैं। इसी से मोबाइल नंबर भी लेने के बाद फोन कर कहा जाता है कि आपकी लॉटरी लग गई है। कीमती कार आपको मिलेगी। इसके लिए कार की कीमत की 3 फीसदी राशि एक खाते में डालनी होगी। इसका प्रलोभन मिलने के बाद लोग उसके झांसे में आ जाते हैं और 20 से 40 हजार रुपए उनके खाते में डाल देते हैं।

फर्जी खाते में डलवाते हैं रकम : विजय और मनोज ने बताया कि गिराेह से जुड़े लोगों के पास फर्जी खाता है। दूसरे के नाम व पते पर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए गए हैं। हरेक के पास 8 से 10 खाते हैं। रकम इन्हीं फर्जी खातों में डालने को कहा जाता है। जैसे ही रकम खाते में आती है, वैसे ही एटीएम कार्ड से इसे निकाल लिया जाता है। इन शातिरों के टारगेट पर अधिकतर महिलाएं या वृद्ध रहते हैं। फोन प्राय: दिन में उस वक्त किया जाता है कि जब उनके घर के लोग नौकरी या दुकान पर रहते हैं। अपराधियों के पास लगभग सभी बैंकों के दर्जनों एटीएम कार्ड रहते हैं। कार्ड की खरीदारी पॉकेटमारों से करते हैं। दरअसल, शाम होते ही एटीएम के पास एक-दो युवक मंडराते रहते हैं। जैसे ही कोई महिला या वृद्ध रकम निकालने एटीएम में घुसते हैं, वे भी रकम निकालने के बहाने वहां पहुंच जाते हैं। फिर उन्हें मदद करने की बात कह या कोई बहाना बनाकर अपना कार्ड गिरा देते है और उनसे कहते हैं कि आपका कार्ड गिर गया है। उसके बाद कार्ड बदल लेते हैं। तक तक शातिर उस कार्ड का पिन नंबर देख लेता है, जो पैसा निकालने वाले ने एटीएम में फीड किया है।

26 अप्रैल को फतुहा पुलिस ने पत्रकारनगर थाना इलाके से इसी गिरोह के दो साइबर अपराधियों राजकुमार और अनुराग को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने विजय और मनोज का नाम बताया था। पुलिस इनके पीछे कई दिनों से लगी थी।

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस पूरे गिरोह का पता लगा रही है। कइयों के नाम का का खुलासा हुआ है। इस शातिर गिरोह ने लोगों के खाते से 20 करोड़ रकम निकाली है। पुलिस गिरोह में शामिल शातिरों के खातों को खंगाल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!