हाजीपुर में लगी भयंकर आग, दो सौ झोपड़ियां जलकर खाक
सोमवार की देर शाम हाजीपुर के रामभद्र मोहल्ले में भयंकर आग लग गई. जिससे करीब दो सौ झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. किन कारणों से आग लगी इस बारे में कोई कुछ बता नहीं पा रहा है. ढ़ाई एकड़ की जिस जमीन पर झोपड़ियां बनाई गई थीं वह जमीन एक मठ की है. लगभग डेढ़ साल पहले माले समर्थकों ने द्वारा उस भूमि पर कब्ज़ा कर रातों-रात उसपर दो सौ से ज्यादा झोपड़ियां बना ली गई थीं.
जिस कारण कुछ समय तक मठ के सेवईत और माले समर्थकों के बिच विवाद भी चला. फिर भी माले समर्थकों ने उस भूमि पर से अपना कब्ज़ा नहीं हटाया. वहां के निवासियों ने कहा कि रात के करीब 10 बजे किसी ने पटाखा उड़ाया और उस से निकली चिंगारी झोपड़ियों पर जा गिरी. पलक झपकते हीं झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी.
उस घरों के लोग बाहर खुले की और भागे. फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन उसके पंहुचने तक सारी झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं. आग लगने की ख़बर पर शहर में हजारों लोग आ पहुंचे लेकिन भयंकर आग की लपटों के आगे किसी की न चली.