गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम पर शराब बरामदगी के दौरान महिलाओं ने फेके ईंट और पत्थर
गोपालगंज में शराब की बरामदगी के लिए छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जहा हमला कर दिया. वही इस हमले में उत्पाद विभाग की टीम का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ है. लेकिन उत्पाद विभाग ने मौके से शराब की बड़ी खेप जब्त की है. इस छापामारी में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि शराब माफियाओं के साथ ग्रामीणों ने टीम पर ईण्ट पत्थर से हमला कर दिया था. जिसमे टीम की गाड़ी भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने इस मामले में शराब माफियो की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करने की बात कही है. घटना फुलवरिया थानाक्षेत्र के मधुबारी गांव का है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की फुलवरिया के मधुबारी गाँव में शराब की बड़ी खेप को छुपाकर रखा गया है. जिसकी डिलीवरी करनी है. इसी सुचना के बाद उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद टीम को आज शनिवार को तडके भेजा गया था. मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने खेत से और सडक के किनारे रखे कई कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. टीम के सदस्य जब जब्त शराब की बरामदगी के लिए कारवाई कर रही थी. तभी शराब माफियाओं के नेतृत्व में महिलाओ ने उत्पाद विभाग की गाडी पर पहले हमला कर दिया. महिलाये अपने हाथो में ईण्ट पत्थर लेकर गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश करने लगी. जब टीम ने इन महिलाओ को खदेड़ा तो ग्रामीणों और माफियाओं ने उत्पाद टीम के ऊपर ईण्ट और पत्थर पथराव करने लगे. हालकी उन्हें भारी मशक्कत कम बाद खदेड़ दिया गया और टीम के सदस्य वहा से सकुशल बाहर निकल गए. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक इस मामले में एक शराब कारोबारी संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा टीम पार्ट हमला करने वालो की पहचान कर्ट उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.