गोपालगंज: मायके से लौट रही महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, महिला की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के गलिमपुर गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला को टक्कर मार दिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने ही मृत महिला के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
बताया जाता है की जादोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी महंत राम की पत्नी लखी देवी अपने मायके उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के दनियारी गांव से अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ बाइक से वापस ससुराल लौट रही थी। जैसे ही महिला विशंभरपुर थाना क्षेत्र के गलिमपुर गांव के पास पहुंची उसके मोबाइल पर फोन आया। महिला बाइक से नीचे उतरकर सड़क किनारे खड़ा होकर मोबाइल पर अपनी पुत्री से बातचीत करने लगी। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिशंभरपुर थाने की पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।