गोपालगंज में बंद किए गए सभी आरटीपीएस काउंटर, सभी कार्य ऑनलाइन करने का दिया गया निर्देश
गोपालगंज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी आरटीपीएस काउंटर को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान सभी कार्य ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। आरटीपीएस काउंटर बंद होने की सूचना नहीं होने के कारण लोग बुधवार को आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे। लेकिन, काउंटर बंद होने के कारण उन्हें वापस लौटने को विवश होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार जिले में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी आरटीपीएस काउंटरों को बंद कर दिया गया। ग्रामीण इलाके के लोग जाति, निवास सहित अन्य कागजात बनवाने के लिए सदर प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच रहे हैं।