गोपालगंज: सीआरपीएफ जवान की हृदय गति रुकने से हुई मौत, पैतृक गांव शव पहुंचते ही मचा कोहराम
गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के जयसौली गांव निवासी एक सीआरपीएफ जवान की हृदय गति रुकने से दिल्ली में बुधवार को मौत हो गई। जवान का शव गुरुवार को पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जवान के शव का अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जयसौली निवासी रामबदन चौबे के 43 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश चौबे दिल्ली के 70वीं बटालियन में सीआरपीएफ जवान के रूप में तैनात थे। शनिवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हुई।जिसके बाद आनन फानन में उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।मृतक के एक 19 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार चौबे एवं 21 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी है।मृतक जवान की पत्नी बेबी देवी पति की मौत की खबर सुन रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं। गुरुवार को जवान का शव पैतृक गांव पहुंचते ही जवान के शव का अंतिम दर्शन के लिए लोगों के भीड़ उम्र पड़ी। इस अवसर पर शव के साथ सीआरपीएफ के एक दर्जन से अधिक जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अलख निरंजन यादव व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।