गोपालगंज: अपने नाती की शादी में शामिल होने पहुंचे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत
गोपालगंज में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के पास एनएच-101 पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के अमैठी कला गांव के निवासी राम प्रसाद के रूप में की गई है, जो अपने नाती की शादी में बारात में शामिल होने पहुंचे थे। हादसे के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे में मौत होने के बाद शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी।
बताया जाता है की मृतक राम प्रसाद अपने नाती की शादी में बरात गये थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद घर लौटने के लिए निकले, तभी महम्मदपुर-छपरा एनएच-101 पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही राम प्रसाद की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के बेटा विजय कुमार ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। वहीं इस मामले में मृतक के पुत्र विजय कुमार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के बेटे विजय कुमार और बारात में आये लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। महम्मदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।