गोपालगंज: शराब और शराबियों के मुखबिरी शिक्षकों से कराने के आदेश पर आक्रोशित हुए शिक्षक
गोपालगंज जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग में आज शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस दौरान शिक्षको ने शराब व शराबियों के मुखबिरी शिक्षकों से कराने के आदेश पर आक्रोश व्यक्त करते हुई3 इस आदेश को वापस लेने की माँग की गई
दरअसल शिक्षा विभाग कार्यालय गोपालगंज के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें प्रांतीय संगठन के अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के आवाहन पर राज्य भर में शराबी और शराब तस्कर की मुखबिरी करने के सरकारी आदेश के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने का फैसला हुआ जिसके बाद शिक्षा विभाग परिसर स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय के पास सूबे के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया तथा सरकार के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश पत्र की प्रतियां जलाई गई। संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश नारायण ने कहा कि शराब और शराब तस्करों की मुखबिरी शिक्षकों से कराने का आदेश अमर्यादित एवं अव्यवहारिक है। शिक्षकों का काम छात्रों को शिक्षा देना है,ना कि गैर शैक्षणिक करना है। माननीय उच्च न्यायालय ने भी गैर शैक्षणिक कार्यों से चुनाव जनगणना एवं आपदा को छोड़कर अन्य कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने का आदेश जारी किया गया है। बिहार सरकार का आदेश बिल्कुल इसके विपरीत है।उन्होंने शिक्षा मंत्री व अपर मुख्य सचिव के आदेश को अपील का नाम दिया जा रहा है शिक्षक इसे भली-भांति समझते हैं। गोपालगंज जिले के सभी शिक्षकों ने सांकेतिक विरोध स्वरूप पुतला दहन एवं आदेश की प्रतियां जलाकर इस अमर्यादित आदेश को वापस लेने की मांग की है।