गोपालगंज

गोपालगंज: लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, संक्रमितों की संख्या हुई 109

गोपालगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में दूसरे प्रांत से लौटे आठ और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में तीन प्रवासी कटेया, तीन भोरे, तथा एक-एक प्रवासी हथुआ व पंचदेवरी प्रखंड का है। तीन नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 तक पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 67 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी आठ प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित किया गया। नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 42 हो गई है।

जानकारी के अनुसार दूसरे प्रदेश से लौटने के बाद पॉजिटिव मिले सभी आठ लोगों को अन्य प्रवासियों के साथ संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया गया था। जहां तीन दिन के बाद उनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण उभरकर सामने आया। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद उनका सैंपल प्राप्त कर जांच के लिए पटना भेजा गया। तीन दिन के बाद पहुंची जांच रिपोर्ट में आठ युवक संक्रमित मिले। सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों की टीम शुक्रवार को क्वारंटाइन सेंटर पहुंची तथा संक्रमित मिले सभी प्रवासियों को एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड भेज दिया।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उनके साथ कुछ अन्य लोगों का भी सैंपल भेजा गया था। उनकी सैंपल रिपोर्ट अबतक जिले को प्राप्त नहीं हुई है। संक्रमित मिले कटेया प्रखंड के तीन युवक गुजरात में रहकर मजदूरी करते थे। इनकी उम्र क्रमश: 25, 36 व 35 वर्ष है। इसी प्रकार भोरे प्रखंड में संक्रमित मिले तीन युवक मुंबई व गुजरात से लौटे थे। जिनकी उम्र 24, 22 व 25 वर्ष है। पंचदेवरी में संक्रमित मिला युवक दिल्ली से लौटकर आया था जिसकी उम्र 34 वर्ष है। हथुआ में संक्रमित युवक बी महाराष्ट्र से लौटा था। जिसकी उम्र 29 वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!