गोपालगंज: मुखिया को गोली मारने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ धर दबोचा
गोपालगंज में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी मुखिया को गोली मारने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ दबोच लिया। हालांकि मुखिया बाल-बाल बच गये। पकड़े गये युवक को मुखिया के समर्थकों ने अधमरा करने के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दी।
पुलिस ने बताया कि गोपालपुर थाने के विक्रमपुर पंचायत के मुखिया शैलेश ओझा लाछपुर गांव में अपने घर के पास थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और मुखिया को ढूंढने लगे। गुमटी दुकान पर भीड़ को देख मुखिया घर से जैसे ही निकले पिस्तौल हाथ में लिये एक युवक ने उन्हें पकड़ लिया और हथियार तान दी। मुखिया पर हथियार तानते देख आसपास के ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और उसे दबोच लिया। वहीं दूसरा युवक बाइक लेकर भाग निकला। पकड़े गये युवक की पहचान मुखिया के पंचायत के ही तकिया बारी गांव का जाकिर मियां बताया गया।
वहीं सूचना पाकर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ से आरोपित युवक को बचा लिया और थाने लेकर आयी। पुलिस ने एक पिस्तौल व चार कारतूस बरामद की है। हथियार युवक के पास कैसे पहुंचा, किस लिए मुखिया के पास पहुंचा था, इसका खुलासा नहीं हो सका।
गोपालपुर के थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार किये गये युवक से सघन पूछताछ की जा रही है।