गोपालगंज: सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस में शांति व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती
गोपालगंज: सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में अतिरिक्त पुलिस बल को प्रदेश मुख्यालय से मंगाया गया है और विधि व्यवस्था संभालने के लिए इनकी तैनाती की गई है। साथ ही सभी थानों के द्वारा और जिला मुख्यालय पर भी फ्लैग मार्च किया गया है, ताकि पूरी शांति व्यवस्था के साथ सरस्वती पूजा का त्यौहार संपन्न कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील किया कि लोग गलत अफवाह ना फैलाएं और अफवाहों पर ध्यान भी नहीं दें गोपालगंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और असामाजिक तत्व के लोगों पर पूरी नजर बनई हुई है। कोई भी सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो गोपालगंज पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित कर लिया गया है। जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें निर्देश दिया गया है। डीजे ऑर्केस्ट्रा और अश्लील गीतों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी विसर्जन के लिए निर्धारित रूट से ही जुलूस को ले जाना होगा।