गोपालगंज: बैकुंठपुर के पकड़ी में दबंगों की पिटाई से अचेत किशोर के परिजनों से मिले गजेंद्र झा
गोपालगंज में बैकुंठपुर के पकड़ी गांव में 12 वर्षीय किशोर शिवम कुमार के साथ दबंगों द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट की घटना निंदनीय है। घटना में शामिल आरोपियों की यदि 1 सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो पकड़ी गांव से बिहार विधानसभा के सदन तक आंदोलन किया जाएगा। यह बातें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र झा ने शनिवार को कहीं। वह पकड़ी गांव स्थित शुभम कुमार के घर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
पीड़ित किशोर के नाना दयानंद दीक्षित के घर पहले से मौजूद ब्राह्मण चेतना संघ के सदस्यों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लें। अगर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो वो किसी भी कीमत पर चुप बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी को इस मामले में वह ज्ञापन देंगे। ज्ञापन के माध्यम से वे स्थानीय पदाधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग करेंगे। गंभीर रूप से जख्मी किशोर के परिजनों को उन्होंने संतावना दिया।