गोपालगंज: पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महम्मदपुर-पटना स्टेट हाईवे 90 जाम
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार पर कुछ लोगों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महम्मदपुर-पटना स्टेट हाईवे 90 जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ग्रामीणों का आरोप था कि राजापट्टी कोठी बजार स्थित एक दुकान पर खड़े युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई का विरोध करते हुए स्थानीय लोग सड़क जाम कर दिया।
वहीं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम पकड़ी मोड़ के समीप सीएसपी लूट कांड के सिलसिले में वे छापेमारी पर निकले थे। इस दौरान राजापट्टी में संदिग्ध स्थिति में युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान युवक से हल्की नोकझोंक हुई। थानेदार ने युवक की पिटाई की बात से इनकार किया है। स्थानीय लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से जाम हटाया जा सका। तब सड़क पर दोबारा आवागमन चालू हो सका।