गोपालगंज: पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3117 बोतल शराब समेत कार किया जब्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने हत्या व शराब तस्करी सहित विभिन्न मामलों के आरोपी को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर थावे थाने के मिरअलीपुर गांव के गुफरान अली है। पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाने के करमैनी गाजी रेलवे फाटक के समीप वाहनों की संघन जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में एक लग्जरी कार से आ रहे वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 68 कार्टून में 3 हजार एक सौ 17 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
पुलिस जांच के क्रम में मिला है कि गिरफ्तार शराब तस्कर एक बड़ा शराब तस्कर है। पिछले माह मे थावे मे शराब की तस्करी मे उसके लग्जरी वाहन से शराब बरामद किया गया था। उस समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके पहले नगर थाने की पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं उचकागांव थाने के एक गांव में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पांच फरवरी को एक युवक की हत्या किया था। गिरफ्तार तस्कर से जुड़े अन्य तस्करो की तलाशी के लिए उसके बताए हुए ठिकानों पर छापामारी कर रही है।