गोपालगंज के कुचयकोट मे महिला को बंधक बनाकर 4 लाख की लूट, जांच मे जुटी पुलिस
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया गांव मे सोमवार की देर रात चोरो ने घरवालो को अचेत कर लगभग डेढ लाख का जेवर तथा अन्य सामान चुरा लिया। इस दौरान घर की एक महिला द्वारा विरोध करने पर चोरो ने उसे हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घटना को अंजाम दिया । परिजनो द्वारा पुलिस को सुचना देने के बाद मौके पर पहुचे पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी छोटेलाल पटेल के घर मे सोमवार की देर रात घर के छत के रास्ते चोर घर मे घुस गए। घर मे घुसने के बाद चोरो ने घर मे सो रहे सभी लोगो को केमिकल सुंघाकर अचेत कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया। इस दौरान एक महिला जिसको चोर केमिकल नही सुंघा पाए थे जग गयी और चोरो का विरोध करने लगी। इसके बाद चोरो ने हथियार के बल पर उक्त महिला को बंधक बना लिया। इस घटना मे चोरो ने नगदी तथा जेवर समेत करीब डेढ लाख का सामान चोरी कर फरार हो गये। घर से कुछ दुरी पर चोरो द्वारा फेके गए खाली डीब्बे तथा कुछ अन्य सामान बरामद किया। जानकारी लगने पर कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुच घटना के जांच पड़ताल मे जुटी गई है।