गोपालगंज के उचकागांव मे पारिवारिक कलह से तंग होकर 14 वर्षीय छात्र ने किया आत्महत्या
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ मध्य विद्यालय के दक्षिण स्थित एक घर के बंद कमरे में पारिवारिक कलह से तंग होकर एक छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि गांव के वीरेंद्र प्रसाद का एक बेटा और एक बेटी में 14 वर्षीय बेटा सिकेंद्र कुमार कक्षा 10 का छात्र था। वही पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की मां एक विक्षिप्त महिला बतायी जा रही है। जिससे आए दिन बेटे से लड़ाई झगड़ा होता रहता था। घटना की सुबह भी मां का बेटा से किसी कारण वश लड़ाई झगड़ा हो हुआ था। जिसके पश्चात मां विक्षिप्त अवस्था में घर से कहीं अकेले ही निकल गई। वही पिता मजदूरी करने के लिए मीरगंज गया हुआ था। इसी दौरान घर में अकेले पाकर अपने घर के कमरे के लोहे का दरवाजा अंदर से बंद कर छात्र ने कमरे में लगे पंखा के कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गया। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में मौके पर पुलिस नहीं पहुंच सकी थी।