गोपालगंज के बरौली में खेलने के क्रम में कीटनाशक दवा खाने से दो मासूम बच्चे हुए अचेत
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के कोइरीहाता कोटवा गांव के बच्चे खेत में खेलने के क्रम में कीटनाशक दवा खा लिया। दोनों बच्चो को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ दोनों बच्चो का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है की जिला के बरौली थाना क्षेत्र के कोइरीहाता कोटवा गांव निवासी मुकेश यादव का 6 वर्षीय पुत्र ईशान कुमार एवं गौतम यादव का 3 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के समीप खेत में खेलने के लिए गए थे। खेत में पहले से ही कुछ कीटनाशक दवा रखी हुई थी। खेलने के क्रम में दोनों बच्चो ने कीटनाशक दवा खा ली। दवा खाने के बाद दोनों की स्थिति ख़राब होने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ दोनों बच्चो का इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है।