गोपालगंज में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा की गयी है व्यापक तैयारी
गोपालगंज में भी बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी भी की गई है। गोपालगंज शहर के सभी वार्ड में वार्डवार वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है। जहां कैम्प लगाकर वैक्सीन लगाया जा रहाहै। जिले के सभी पंचायतों में पंचायतवार जगह-जगह कैम्प लगाकर वैक्सीन लगाया जा रहा है।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। जिसको लेकर वे खुद वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर मोनिटरिंग कर रहे हैं। डीएम ने आज शुक्रवार को हथुआ अनुमंडल के मीरगंज, सुहागपुर, कटेया सहित कई प्रखंड मुख्यालयों का दौरा किया। और यहां पर वैक्सीनेशन कराए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि लोग सोशल डिस्टनसिंग का खयाल रखें और अपनी बारी के इंतजार करें। जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 वैक्सीन मौजूद है और लोग अपनी बारी आने पर ही वैक्सीन लगावाएं। डीएम ने कहा कि ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए थोड़ा विलंब जरूर हो रहा है। लेकिन हर किसी को वैक्सीन जरूर लगाया जाएगा। इसलिए लोग कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। डीएम ने कहा कि जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।