गोपालगंज: बरौली के बड़ेया ओभर ब्रिज पर सडक दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बड़ेया ओभर ब्रिज के ऊपर एनएच-27 पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात्री अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बड़ेया ओभर ब्रिज के ऊपर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत इस कदर से हुई थी कि उसके शव को उठाने में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसी तरह से पुलिस ने उक्त शव को बोरे में रखकर थाने लाई। जहाँ से पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हुई थी।