गोपालगंज के बैकुंठपुर में वार्ड सदस्य संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रददर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्य संघ का एक दिवसीय धरना शुक्रवार को आयोजित की गई। धरनें की अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष लगन रावत कर रहे थे। धरने के माध्यम से वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार तरीके से आवाज उठाई। धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में भागीदारी दर्ज कराने, प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाली अनुश्रवण समिति एवं पंचायत समिति की बैठकों में प्रत्येक पंचायत से वार्ड सदस्यों को शामिल करने, बैठकों की प्रोसिडिंग संघ को उपलब्ध कराने, प्रतिमाह वार्ड सदस्यों का मानदेय भुगतान करने की सहित कई मांग की गई। शौचालय निर्माण कराए लोगों को राशि का भुगतान करने की आवाज उठाई गई ताकि गांवों को ओडीएफ घोषित की जा सके। वहीं जिला परिषद सदस्य विजय बहादुर यादव ने बाढ़ राहत में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग।