गोपालगंज राजद इकाई ने बिहार और देश से एनडीए की सरकार को उखाड़ फेकने का लिया संकल्प
राजद केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विफलताओ को गाँव गाँव में जाकर लोगो को बताएगी और इस अभियान के तहत बिहार और देश से एनडीए की सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेगी. अपने इसी अभियान को लेकर आज गुरुवार को गोपालगंज की राजद इकाई के द्वारा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. इस संकल्प दिवस के अवसर पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में उपस्थित हुए और केंद्र सरकार, राज्य सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की शुरुवात की.
राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल ने निर्णय लिया है की 09 अगस्त को राजद संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा. इस लिए पुरे हिन्दुस्तान में पार्टी के द्वारा संकल्प लिया जा रहा है की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जो जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है. उसकी सभी विफलताओ को लेकर राजद कार्यकर्ता लोगो के घरो तक जायेंगे. हर गाँव और क़स्बा में जायेंगे. वहा आम जनता से मिलकर सरकार को उखाड़ फेकने की अपील करेंगे.
इस संकल्प दिवस में पार्टी के कई पूर्व विधायक व कई वरीय कार्यकर्ता शामिल हुए.