गोपालगंज में टाटा मैजिक गाड़ी के चालक ने खोया अपना नियंत्रण, बिजली के खंभे में मारी टक्कर
गोपालगंज के मांझा थाने के धर्मपरसा बाजार में संपर्क सड़क पर शनिवार को एक मैजिक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। इसमें मैजिक पर सवार दो नर्तकियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
नर्तकियों ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर के गुटखा खाने के दौरान हादसा हो गया। जख्मी हुईं नर्तकियों में वंदना व सक्ष्मा शामिल हैं। दोनों धनाव में प्रोग्राम में शामिल होने के बाद वापस रेवतिथ लौट रहीं थीं। गाड़ी पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 102 पर दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा से एंबुलेंस पहुंचने के बाद नर्तकियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जख्मी सक्ष्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद गोपालगंज के सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों नर्तकियां मूल रूप से बंगाल की रहने वाली हैं। लोगों ने बताया कि गाड़ी की टक्कर होने के बाद ड्राइवर व अन्य छह नर्तकियां वहां से फरार हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मांझा अस्पताल पहुंचाया गया।