गोपालगंज के सासामुसा मिल चालू करने व मालिक की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
गोपालगंज जिला में कुचायकोट थाना के सासामुसा चीनी मिल हादसे के बाद बंद पड़े चीनी मिल को चालू कराने को लेकर किसानों ने सासामुसा के पास एनएच 28 को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मिल मालिक व उसके दो पुत्रों को जेल से छोड़ने तथा मिल को शुरू कराने की मांग की। वहीं आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग चार घंटे तक हाईवे जाम रहने से वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। पदाधिकारियों के समझाने के बाद शाम को जाम समाप्त हो सका।
किसानों का कहना था कि सेमीकेस्टनर फटने से हुए हादसे में छह मजदूरों की मौत के बाद मिल को बंद कर दिए जाने से अब गन्ना बेचने का संकट उत्पन्न हो गया है। खेतों में तैयार गन्ना की फसल बर्बाद हो रही है। समय पर खेतों से गन्ना नहीं कटने पर रबी की खेती करना भी मुश्किल हो गया है। वहीं मिल के मजदूरों ने कहा कि मिल बंद होने से सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के मूक दर्शक बने रहने के कारण असमाजिक तत्वों ने मिल परिसर में आगजनी कर तोड़-फोड़ की । जिससे मिल की संपत्ति का नुकसान हुआ। लाखों के सामान लूट लिए गए। लोगों ने प्रशासन से मिल मालिक को मुआवजा देने की मांग की।
इसी मांग को लेकर किसानों ने सुबह ग्यारह बजे सासामुसा बाजार के पास एनएच 28 को जाम कर दिया। भारी संख्या मे जुटे किसानों ने सड़क पर टायर जला कर जाम लगा दिया। जाम के चलते लगभग पन्द्रह किमी लम्बी वाहनों की लाइन लग गयी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुचायकोट के अलावा गोपालपुर, विशम्भरपुर ,जादोपुर ,नगर थाना समेत आधा दर्जन थानों के पुलिस पदाधिकारी त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था ।मौके पर मौजूद सीओ चौधरी राम , तथा बीडीओ दीपचन्द्र जोशी समेत तमाम पदाधिकारीयो के समझाने बुझाने के बाद करीब चार घंटे बाद किसान शान्त हुए और जाम समाप्त हुआ।