गोपालगंज

गोपालगंज के विजयीपुर में शिक्षक सम्मान समारोह में आधा दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित

गोपागंज में विजयीपुर के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में प्रखंड प्रांगण के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए पारसनाथ धर द्विवेदी, मटियरी उर्दू मध्य विद्यालय से प्रधानाध्यापिका नसीमा खानम, किरण मिश्रा, चंद्रशिला कुमारी, पारसनाथ गुप्ता है। इसी प्रखंड के प्रत्येक सभी 9 सीआरसी के दो-दो शिक्षकों बनारसी कुमार, धर्मेंद्र नाथ रंजन, सुरेश राय, समसुद्दीन अंसारी सहित डेढ़ दर्जन शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विजयीपुर बीआर सी के बीआर पी श्याम बिहारी प्रसाद ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम देश के माली हैं, देश सजा देंगे। हम अपने पसीने से, हर फूल को पानी से, हर पौधे को सिचेगे और स्वच्छ बना देंगे। जब फूल खिलेगा तो यह कैसा चमन होगा, खिले हुए फूलों से गुलदस्ता सजा देंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय उपवन फूलबारी है, छात्र पुष्प है और माली शिक्षक होता है। विद्यालय रूपी चमन में छात्र रुपी पुष्प को ऐसा बना देंगे कि गांधी, सुभाष ,अब्दुल कलाम और नरेंद्र मोदी जैसा पुष्प पल्लवित होकर देश तो क्या पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेगा ।

समारोह की अध्यक्षता राजकीय मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दीप नारायण सिंह ने किया तथा मंच का संचालन शिक्षक पप्पू खरवार ने किया। समारोह में प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पुनीता सिन्हा, संबंधित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू नाथ वर्मा, रवीश मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, छोटे साही, संजय श्रीवास्तव, अशफाक अंसारी, सुनील गिरी, शकुंतला देवी, सेविकाओं में मालती देवी, संगीता देवी सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!