गोपालगंज: जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंची, ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा
गोपालगंज: गंडक नदी में लगातार पानी बढ़ने के कारण दियारा में तेज गति से पानी का बढ़ना जारी है। गंडक के दियरा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में हिरण विगत एक दशक से देखी जा रही है। जैसे ही गंडक में पानी दयारे क्षेत्रों में फैला शुरू होता है। इन हिरणों पर खतरा बढ़ जाता है। गंडक में जैसे ही पानी बड़ा, रिहायशी इलाकों की तरफ हिरणों का आना जारी हो गया। इसी क्रम में आज बरौली के सलेमपुर गाँव में जंगल से भटक कर एक हिरण पहुँच गयी जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सूचित कर हिरण को सौंप दिया।
वन विभाग की टीम हिरण को लेकर बरौली फॉरेस्ट विभाग के कार्यालय पहुंची और हिरण को बांध दिया गया पर सब को चकमा देकर हिरण यहां से फरार हो गई थी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सिसई गांव में जाकर वन विभाग के अधिकारियों को पकड़ने में सफलता मिली।