गोपालगंज: एक बाइक एवं अल्टो कार से 1464 बोतल देशी शराब बरामद, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द बीआरसी भवन के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर लदे बोरे से 69 बोतल एवं एक अल्टो कार से 1395 बोतल देशी शराब बरामद किया। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि एक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार एवं महावीर उरांव पुलिस बल के साथ अवैध शराब की छापेमारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द बीआरसी भवन के सामने वाहन चेकिंग शुरू कर दी। तभी यूपी की तरफ से एक तेजी से बाइक आती हुई दिखाई दी। जिसे बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक लेकर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर चैनटोला पंचदेवरी निवासी राजदेव प्रसाद का पुत्र हरिप्रसाद बताया। जब उसके बाइक पर लदे बोरे की तलाशी ली गई तो 200 एमएल की 69 बोतल देशी शराब बरामद की गई।जो मात्रा में 13 लीटर थी। उसी दौरान यूपी की तरफ से एक अल्टो कार तेजी से आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया। जो गाड़ी रोक कर उसमे बैठे दोनों व्यक्ति भागने लगे। जिनमें से एक व्यक्ति को बल के सहयोग से पकड़ा गया जबकि एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा निवासी शिवजी मांझी का पुत्र छोटू कुमार बताया एवं फरार व्यक्ति का नाम फुलवरिया थाना क्षेत्र के घोटनाहा निवासी बलिस्टर यादव का पुत्र नागेंद्र यादव बताया। जब अल्टो कार की तलाशी ली गई तो 31 कार्टून में रखें 1395 बोतल देशी शराब बरामद की गई जो मात्रा में 279 लीटर थी। पुलिस ने बरामद शराब और बाइक एवं अल्टो कार को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।