गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक देसी कार्बाइन और दो मैगजीन के साथ कुख्यात गिरफ्तार
गोपालगंज की मांझागढ़ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर देसी कार्बाइन को जहाँ बरामद किया है। वही इस कार्बाइन के साथ पुलिस ने दो मैगजीन भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने कुख्यात फैजान अली को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई मांझागढ़ पुलिस ने प्रतापपुर गाँव में की है।
गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक पुरे जिले में समकालिन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। इसी निर्देश के आलोक में मांझागढ़ पुलिस ने प्रतापपुर गाँव में छापामारी कर कुख्यात फैजान अली पिता मो अमानुल्लाह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मुंगेर मेड कार्बाइन दो मैगजीन भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक इसके अलावा जिले में 25 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी और लूटी गयी 04 बाइक और चार बड़े वाहन भी जब्त किये गये है। पुलिस ने इस अभियान के तहत 800 लीटर देशी और 650 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया है।