गोपालगंज

गोपालगंज प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से की मुलाकात

गोपालगंज प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष फैज अहमद और जिला सचिव डॉक्टर एलोरा नंदी के नेतृत्व में जिले के सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन एवं जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल से उनके आवास पर मिलकर उन्हें विद्यालय की गाड़ियों के नए परिवहन नियमों से संबंधित एक ज्ञापन दिया तथा प्राइवेट स्कूलों की परेशानियों से सांसद को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन से प्राइवेट स्कूलों की गाड़ियों को कमर्शियल टैक्स से मुक्त करने, फिटनेस फाइन में छूट देने, गाड़ियों का किराया अथॉरिटी के द्वारा ही तय किया जाए जैसी कई मांगो को रखा। प्रतिनिधिमंडल का कहना था की यदि हम सारे नियमों का पालन करते हैं तो उस सूरत में किराया का दोगुना बोझ अभिभावकों पर पड़ेगा साथी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने यह भी मांग किया कि हमें परमिट छूट दिया जाए, जीपीएस सीसीटीवी कैमरे इत्यादि से लैस होने लिए कम से कम 6 माह का समय दिया जाए,
हमें भाड़े की गाड़ियों में भी बच्चों को लाने ले जाने की अनुमति दी जाए क्योंकि प्रत्येक स्कूल में 3 से 10 गाड़ियां भाड़े पर चलती हैं और कोई विद्यालय डेढ़ करोड़ रूपये की राशि खर्च करने की स्थिति में नहीं है। अगर यह सुविधा प्रदान नहीं की जाती है तो बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।

ज्ञापन सौंपने के बाद सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रतिनिधिमंडल को कहा कि उनके द्वारा बताई गई सारी बिंदुओं को वो पूरी प्रमुखता से संसद भवन में उठाने का काम करेंगे।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पंकज, सीबी जॉन अशोक शाही, जिला महासचिव नियाज हुसैन, सुरेश सिंह, सेंट मार्टिन कोषाध्यक्ष सोमालिका कुमारी, जिला प्रवक्ता धिमेश श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य अंसार, अली मुन्ना, जोसेफ जॉन शकील अख्तर, बैकुंठपुर प्रखंड के मुख्य संरक्षक शंभू सिंह, सिधवलिया प्रखंड के अध्यक्ष सूर्य देव ठाकुर, थावे प्रखंड की अध्यक्षा साइजी बेबी, उचकागांव प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सुनील कुमार कुशवाहा, अभिषेक मिश्रा, पीजी मैथ्यू, कटिया प्रखंड अध्यक्ष संपूर्णानंद मिश्र जोशी, जोसेफ विजयपुर अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!