गोपालगंज: बड़े भाई के शादी में शामिल होने घर आ रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत विजयवाड़ा के समीप ट्रेन से गिरकर हो गई। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटियां गांव निवासी स्व. सुखदेव कुशवाहा का पुत्र कुलदीप कुमार बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने बड़े भाई के तिलक समारोह शामिल होने के लिए विशाखापट्टनम से ट्रेन से गांव आ रहा था। विजयवाड़ा स्टेशन तक पहुंचते ही ट्रेन यात्रियों से खचाखच भर गई। अन्दर भीड़ को लेकर हवा नहीं मिलने से वह भीषण गर्मी से उब गया। उसके बाद वह किसी तरह गेट के पास आकर खड़ा हो गया। विजयवाड़ा के समीप के एक हाल्ट पर ट्रेन रूकी तो कुछ लोग नीचे उतर कर राहत लेने लगे। ट्रेन जब चलने लगी तब वह गेट पर बैठ गया। वहीं नीचे उतरे लोग आननफानन में चढ़ने लगे। इससे गेट पर बैठा मृतक भीड़ के धक्के से नीचे जा गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी पुलिस को दी गयी। फिर जीआरपी ने परिजनों को इसकी जानकारी फोन से दी। परिजन विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन गए। जहां से शव को लेकर वहीं गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया।