गोपालगंज के कटेया में पोखरे में मछली देखने गए 6 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के करकटहाँ पंचायत अंतर्गत बढ़ई टोला गांव में पोखरे में मछली देखने गए 6 वर्षीय बच्चे की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रविवार के दिन धर्मेंद्र शर्मा का 6 वर्षीय पुत्र अंकु कुमार अपने घर के पीछे के पोखरे में मछलियों को देखने के लिए गया हुआ था। मछलियों को देखने के दौरान ही बच्चे का पैर फिसल गया और वह पोखरे में डूब गया। जब अंकु कुमार काफी समय तक घर वापस नहीं आया तो परिवार वाले उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन बच्चा नहीं मिला। तभी किसी ग्रामीण ने सूचना दी की घर के पीछे सुमित शर्मा के पोखरे में किसी बच्चे का शव पानी के ऊपर तैर रहा है। बदहवास परिजनों ने जब बच्चे को पोखरे से बाहर निकाला तो वह अंकु कुमार निकला। आनन-फानन में परिजन अंकु कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाए। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।