गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में सद्भावना कप का हुआ आयोजन, कल से टूर्नामेंट शुरू
गोपालगंज जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वां सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कल सोमवार को मिंज स्टेडियम गोपालगंज में होगा ।
टूर्नामेंट में अलग अलग राज्यो के आठ टीमें हिस्सा लेंगी । मैच के पहले दिन दुबई इलेवन व एयर इंडिया मऊ के बीच मुकाबला होगा । जिसमें दोनों टीमों द्वारा 30 -30 ओवर फेंके जाएंगे । टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 दिसंबर को होगा । सद्भावना कप के द्वारा सरकार द्वारा चलाये गए बाल विवाह व दहेज़ उन्मूलन अभियान के लिए जिला प्रशासन लोगो को जागरूक करेगा ।
सद्भावना कप के सदस्य राजीव सिंह ने बताया कि इस बार दुबई इलेवन, एयर इंडिया (मऊ), पंजाब, दिल्ली, इलाहाबाद, कानपुर, सिवान व गोपालगंज की टीम शामिल होंगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की पुरे टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गयी है ।