गोपालगंज के धर्मपरसा में मुर्गा दूकान से बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के मांझा थाना के धर्मपरसा गांव में एक मुर्गा दुकान पर मांझा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर बाइक गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया । पुलिस को इस गिरोह की बहुत दिनों से तलाश थी ।
मालूम चला है की मांझा थाना को गुप्त सुचना मिली थी की धर्मपरसा बाजार निवासी मकबूल हसन के बेटे इमामूल हक़ के मुर्गा दुकान पर बाइक गिरोह के तीन सदस्य है जिसके आधार पर मांझा थाना ने छापेमारी कर इन तीनो अपराधियो को गिरफ्तार किया है । घटनास्थल से चोरी की एक बाइक और 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है । गिरफ्तार अपराधियो में इकरामूल हक़, मो फिरदोस व मुर्गा दूकानदार के बेटे रब्बे आलम शामिल है ।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की एक बोलेरो, 4 बाइक व 288 बोतल शराब को बरामद किया है । और अभी भी शेष बचे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है । फरार अपराधियो में मो इसराइल के बेटे मो फिरोज व इममूल हक़ व परवेज आलम शामिल है । ये सभी अपराधी मांझा थाना के धर्मपरसा गांव निवासी है ।