गोपालगंज: दिघवा दुबौली के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश, बारिश के पानी और जलजमाव से परेशान
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के लोग इन दिनों बारिश के पानी और जलजमाव से परेशान हैं। प्रखंड मुख्यालय यानी दिघवा दुबौली बाजार के कई हिस्से बारिश के पानी से पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं। जिससे यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन और बाजार की कई सड़कें कई दिनों से पानी में डूबी हुई हैं। यहां का प्रमुख रेलवे स्टेशन और उसके आसपास का इलाका भी पानी में डूबा हुआ है। जबकि स्टेट हाईवे 90 से दिघवा दुबौली स्टेशन और बाजार में जाने वाली सड़क पर कई फीट पानी में बह रहा है। कीचड़ और गंदे नाले से भरे इसी पानी के बीच लोगों को चलना पड़ता है। जिससे हर वक्त बीमारी की आशंका बनी रहती है।
गोपालगंज के सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल और बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया और जगह-जगह बंद किए गए नाले को खोलने और उसकी सफाई को लेकर स्थानीय लोगो से बात की।
विधायक प्रेम शंकर यादव ने कहा कि लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर जगह जगह घर बना लिया गया है। इस घरों की वजह से नालें को भर दिया गया है। जिससे बारिश के पानी और घरो के पानी की निकासी बंद हो गई है। अगर इन नालों को खोल दिया जाए तो दोबारा पानी का बहाव शुरू हो जाएगा। जिससे बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय दिघवा दुबौली के लोग जलजमाव की समस्या से निजात पा सकते हैं।
सदर एसडीएम ने कहा कि कार्य योजना बनाई जा रही है। और नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। ताकि इस समस्या से लोगो को निजात मिल सके।