गोपालगंज: घास काटने के दौरान किशोरी का फिसला पैर, बाढ़ के पानी में डूबने से किशोरी की हुई मौत
गोपालगंज सदर प्रखंड के बैरिया ओलिपुर गांव में प्रेम सहनी की 11 वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी की पानी मे डूबने से मौत हो गई।
घटना के विषय मे परिजनों ने बताया कि गुड्डी पशुओं के लिए घास काटने गई थी, तभी उसका पैर पानी मे फिसल गया जिसमें ओ डूब गई। डूबने के क्रम में उसे किसी ने नही देखा। जिस कारण उसकी पानी मे ही मौत हो गई। कुछ देर तक जब परिवार वालो ने गुड्डी को नही देखा तो खोजना शुरू किया। इसी क्रम में किसी ने बताया कि वो घास काटने गई है। जब खोजबीन किया गया तो पाया गया कि वो पानी मे डूबी पडी है। परिजनों ने तुरंत उसे पानी से निकालकर जादोपुर थाना को सूचित किया। जिसकी सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही इस घटना से गांव में चारो तरफ कोहराम मच गया। लोग सुनते ही प्रेम सहनी के घर का रुख कर दिए। वही गुड्डी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुड्डी की माँ बार बार उसे याद कर बेहोश हो जा रही है। वही पूरा परिवार के चीखपुकार से गांव दहल गया है।