गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में एनएचएम कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना
गोपालगंज में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी महासंघ द्वारा समान योग्यता, समान वेतन, सामान्य कार्य सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर गोपालगंज सदर असपताल परिसर में विराट धरना प्रदर्शन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के जिला अध्यक्ष ने धरना-प्रदर्शन सहित विभिन्न आंदोलनों की घोषणा की. साथ ही बिहार सरकार के तुष्टीकरण की निंदा करते हुए कहा कि 2005 के बाद स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न आयामों में आशातीत सफलता और सुधार की कमान थामे हुए इन नौजवान संविदा चिकित्सक, प्रबंधक, प्रयोगशाला पर वैदिकी, परामर्शी एवं एवं डाटा ऑपरेटर आदि के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए राज्य सरकार ने अपनी मांगों के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरने को मजबूर किया है. उन्होंने धरना कार्यक्रम को संकुचित चेतावनी के रूप में व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार इन संविदा कर्मी को नियमित करण वेतन निराकरण प्रक्रिया नहीं अपनाती है तो स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को आगामी दिनों में पूर्णता ठप करने के समर्थन रहेगा.
कर्मियो के 6 मांग में मुख्यतः मांग इस प्रकार है :-
- समान कार्य के बदले समान वेतन
- अनुबंध अवधि की प्रक्रिया समाप्त करने हेतु
- जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों के एचआर पॉलिसी बनाया जाए ।
- आकस्मिक मृत्यु के पश्चात अनुकम्पा का लाभ
- जिला स्वास्थ्य समिती अंतर्गत सभी पदधिकारियो व कर्मचारियों के ई पी एफ कटौती करना सुनिश्चित किया जाए
- आशा कार्यकर्ता कोरियर एम्बुलैंस चालक ईएमटी संजीवनी डाटा ऑपरेटर का मानदेय सुनिश्चित करते हुए एनएचएम कर्मी घोषित किया जाए