गोपालगंज के बैकुंठपुर में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
गोपालगंज के बैकुंठपुर में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर प्रखंड संसाधन केन्द्र में दिव्यांग बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम दिव्यांग ने प्रभात फेरी निकला उसके बाद बच्चो ने चित्रकला, संगीत आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारम्भ डीडीसी श्री सुरेंद्र पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए की.
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक प्रखंडधीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षकगण सीआरसी के संसाधन शिक्षक रवींद्र कुमार पाठक ने चित्र कला और संगीत कला को आगे बढ़ाते हुए दिव्यांग बच्चों को हौसला दिया. इस चित्र कला और संगीत कला में बहुत से बच्चो ने अपना अपना कला दिखा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
कार्यक्रम में रवि कुमार, राहुल कुमार, दिव्यांश कुमार, सुधांशु कुमार, प्रेम कुमार, अमीषा कुमारी, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर महतो, मुकेश तिवारी, रवि सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.