गोपालगंज

गोपालगंज: बैकुंठपुर विधायक ने थाने में तैनात ट्रेनी डीएसपी पर विशेषाधिकार हनन का लगाया आरोप

गोपालगंज में बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने सिधवलिया थाने में तैनात ट्रेनी डीएसपी इमरान अंसारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर राजद विधायक ने विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है। और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव का आरोप है कि सिधवलिया थाने में तैनात ट्रेनिंग डीएसपी इमरान अंसारी दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं। विधायक का आरोप है कि किसी वारंटी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने बिना कोई वारंट का कागज दिखाएं ही आसपास के घर की महिलाओं और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान एक दरोगा गिरकर जख्मी हो गया। जिसके बाद बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों के द्वारा कई महिलाओं के साथ मारपीट और बच्चों से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान भी ट्रेनिंग डीएसपी के द्वारा इलाज नहीं करने का आदेश दिया गया।

विधायक ने आरोप लगाया है कि सभी पीड़ित महिलाओं का बिना इलाज कराएं उन्हें जेल भेज दिया गया। महिलाओं की गिरफ्तारी के दौरान कोई भी महिला सिपाही या महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। जो मानवाधिकार का हनन है।

विधायक ने कहा कि इमरान अंसारी के द्वारा उनका फोन रिसीव नहीं किया जाता है। उनके द्वारा बार-बार फोन करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया जाता है। और अगर किसी दूसरे के मोबाइल से फोन करने पर उनका नाम सुनते ही फोन काट दिया जाता है। यह किसी भी माननीय के विशेषाधिकार का हनन है। जिसको लेकर विधायक ने विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही विधायक ने कहा कि इस पुलिस प्रताड़ना के मामले में एसपी जांच कर कार्रवाई करें।

हालांकि सिधवलिया थाने में तैनात ट्रेनी डीएसपी इमरान अंसारी से संपर्क करने की लगातार कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। जिससे उनकी प्रतिक्रिया नही ली जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!