गोपालगंज में बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने स्वयं किया छठ घाट की सफाई
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने स्वयं छठ घाट की सफाई की। लोक आस्था के महापर्व का आज का दिन व्रतियों का नहाय खाय का था। आज के दिन इस महापर्व छठ के पावन स्तर पर पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने स्थानीय अपने निवास देवापुर के छठ घाट की साफ सफाई की। उनको ऐसा करता देख स्थानीय गांव के बड़े बूढ़े व बच्चो ने भी साफ सफाई में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। छठ घाट की साफ सफाई के साथ ही छठ माई के रंग रोहन का काम शुरू हुवा। छठ घाट पर लाइट व व्रतियों से सम्बंधित सामग्री की भी वेवस्था की जायेगी जिससे व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ।
वही दूसरे तरफ गोपालगंज डीएम राहुल कुमार द्वारा जिले में चलाये जा रहे छठ घाट सफाई अभियान को देख लोगो में उत्साह है। डीएम राहुल कुमार अपने पिछले कई दिनों से छठ घाट की साफ सफाई का जायजा लेने जिले के लगभग सभी प्रखंडों में जा चुके है। और अधिकारियो को जगह जगह पर टॉस्क भी दिए है।