सिवान में एक बार भी जिला प्रशासन ने बंद करवाई इन्टरनेट सेवा
सोशल मीडिया सिवान जिला के लोकशांति के लिए लगातार खतरा बना हुआ है,अभी कुछ दिन पहले अगस्त महीने में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. एक बार फिर ऐसा ही मामला हुआ है,कल गुरुवार की देर शाम सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो व तसवीरें जारी करने के एक कथित मामले के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा बन्द करा दी है.
डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश पर यह कार्रवाई की गयी. इसके तहत शुक्रवार की रात आठ बजे तक सभी कंपनियों के इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन द्वारा छठ महापर्व को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. सिवान के डीएम महेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति को चिह्नित कर लिया गया है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि मामले की तहकीकात के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि प्रशासन आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में बताने से इनकार कर रहा है.