गोपालगंज में सदर अस्पताल के डॉक्टरों को पिछले एक साल से नहीं मिला है वेतनमान, जताई नाराजगी
गोपालगंज में सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को पिछले एक साल से वेतनमान नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से नाराज चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। और ज्ञापन के माध्यम से अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है। वेतन का भुगतान नहीं होने पर ओपीडी सेवा बंद करने की धमकी दी है।
गोपालगंज सदर अस्पताल के रेगुलर और संविदा पर तैनात चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि वे पिछले 1 साल से बिना वेतन के ड्यूटी कर रहे हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। चिकित्सकों ने सीएस को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कई चिकित्सकों ने हस्ताक्षर किया है।
चिकित्सकों के मुताबिक उनसे लगातार ड्यूटी लिया जाता है। लेकिन ड्यूटी के बदले उनका वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि कई चिकित्सकों के यहां चोरी की वारदात भी हुई थी। उस चोरी की वारदात में भी जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन्हीं सभी मांगों को लेकर चिकित्सकों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉक्टर अमर कुमार, डॉ कैसर जावेद, डॉ शशिरंजन प्रसाद, डॉ शालिनी , डॉ कुंदन सहित कई लोगों चिकित्सक शामिल थे।