गोपालगंज के पंचदेवरी में बीती रात लगी आग, दो घर जल कर हुआ ख़ाक, हजारों की संपति स्वाहा
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखण्ड के पंचदेवरी गांव में मंगलवार की रात करीब एक बजे आग लग गई। जिसमें दो अवासिय घर जल कर राख हो गए। घटना की सुचना मिलते हीं बुधवार की सुबह अंचल के हल्का कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग से जले सामनों की जांच
की और अग्नी पिड़ितों को उचित सहायता देने की बात कही।
घटना के संबध में बताया गया है कि मंगलवार की रात में करीब एक बजे अचानक पंचदेवरी के भभूति शर्मा के घर में आग लग गई। रात होने के कारण किसी को जनकारी नहीं हो पायी। आग की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच कर आग पर काबु करने की कोशिश कर हीं रहे थे कि विशुनि शर्मा के घर में आग पकड़ लिया। रात होने के कारण आग को काबु करने में देरी हो गई इतने में दोनो लोगों के घर जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि घर में रखे गेहूं, कपड़ा सहीत हजारों की संपति भी जल कर राख हो गई। इस घटना को लेकर सीओ उपेन्द्र नाथ तिवारी ने उचित सहायता राशि देने की बात कही है।